उत्तर प्रदेश

मंदिर में मांस रखवाकर सांप्रदायिक उपद्रव की साजिश रची थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Desk Editor
14 Aug 2022 1:46 PM IST
मंदिर में मांस रखवाकर सांप्रदायिक उपद्रव की साजिश रची थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
x

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले स्थित एक मंदिर में मांस फेंकने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो थानाध्यक्ष को हटवाने के लिए आरोपी ने मंदिर में मांस रखवाकर सांप्रदायिक उपद्रव की साजिश रची थी. इसके लिए एक कसाई को 10 हजार रुपए का लालच दिया गया था. एसपी कुंवर अनुपम सिंह के मुताबिक, मुख्य आरोपी चंचल त्रिपाठी की तत्कालीन थानाध्यक्ष हरी श्याम सिंह से कुछ अन-बन थी, जिस कारण वह थानाध्यक्ष को हटवाना चाहता था

. इसके लिए उसने सांप्रदायिक उपद्रव कराने की साजिश रची और एक पेशेवर कसाई को 10 हजार रुपये का लालच देकर शिव मंदिर में प्रतिबंधित पशु का मांस रखवा दिया था. बता दें कि कन्नौज जिले के तालग्राम थाना इलाके के गांव रसूलाबाद में बने एक मंदिर में 16 जुलाई की सुबह कुछ अराजक तत्वों ने गाय की बछिया का कटा हुआ सिर हवन कुंड के पास फेंक दिया था

. मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंके जाने के विरोध में घटनास्थल के कुछ दूरी पर स्थित मांस की तीन दुकानों में आग लगा दी गई थी. जब तक जिला प्रशासन हालात पर काबू पाता, तब तक माहौल बिगड़ गया था. इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस इस घटना में पहले ही 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं.

पुलिस ने बताया कि कसाई मंसूर कसाई की गिरफ्तारी के बाद पूरा घटनाक्रम सामने आया. दरअसल, कसाई ने पुलिस को बताया कि रनवा गांव निवासी चंचल त्रिपाठी की तालग्राम के थाना प्रभारी हरी श्याम सिंह से अनबन थी. वह चाहता था कि थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो,

इसलिए उसने मंदिर में मांस के टुकड़े रखवाकर बवाल कराने की साजिश रची थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तीन छुरी, एक गड़ासा, एक कुल्हाड़ी बरामद की है. गौरतलब है कि इस घटना पर यूपी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी राजेश श्रीवास्तव समेत तालग्राम थाना प्रभारी हरी श्याम सिंह का तबादला कर दिया था. शासन ने कन्नौज का नया डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को बनाया है, जो पहले चित्रकूट के जिलाधिकारी थे.

वहीं, 2013 बैच के आईपीएस अफसर कुंवर अनुपम सिंह को कन्नौज का नया एसपी बनाया. इसके अलावा, तालग्राम के प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह को निलंबित कर जीतेंद्र सिंह को नया प्रभारी बनाया गया था. साथ ही थाने के दो उपनिरीक्षक विनय कुमार और राम प्रकाश को भी निलंबित कर दिया गया था

Next Story