- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- कानपुर में बकरी ने...
कानपुर
कानपुर में बकरी ने दिया बंदर जैसे बच्चे को जन्म, उधर होने लगी पूजा
Shiv Kumar Mishra
24 Nov 2020 12:32 PM IST
x
कानपुर में आज एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. जब एक बकरी ने बंदर के बच्चे जैसे मुंह के बच्चे को जन्म दिया. फिर क्या था गाँव के लोग कहने लगे कि कलियुग में बकरी ने हनुमान जी को जन्म दिया है. देखते ही देखते रूपये चढ़ाने शुरू कर दिए.
बता दें कि घाटमपुर कस्बे के जहांगीराबाद गांव में एक किसान के घर एक बकरी पली थी. उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसकी सूरत बंदर के बच्चे से मिलती जुलती है. इससे वहां मौजूद व्यक्तियों की आस्था जाग गई और देखते ह देखते हजारो रूपये चढ़ावे में आ गये है.
बच्चा खबर लिखे जाने तक जीवित था. लोग उसे हनुमान जी का अवतार मानकर पूजा अर्चना कर रहे थे. कुछ लोग कह रहे थे की कोरोना अब चला जायेगा. इस तरह भारतीय लोंगों में धर्म की आस्था आज भी मजबूत है.
Next Story