कानपुर

नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक पर अखिलेश यादव का तंज

Sujeet Kumar Gupta
14 Dec 2019 1:23 PM IST
नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक पर अखिलेश यादव का तंज
x

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय परिसर में कर रहे है। इसबैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में गंगा की निर्मलता और अविरलता पर मंथन किया जाएगा बैठक में दो राज्यों यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, बिहार, यूपी के उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा गंगा किनारे स्थित सभी पांच राज्यों के कई मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र सहित 40 से अधिक प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं. वहाँ निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर 'नक़ली सफ़ाई' को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा. सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुँचें


Next Story