- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- कानपुर फरार विकास दुबे...
कानपुर फरार विकास दुबे से जुडी बड़ी खबर: IG लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह पहुंची बिल्हौर, शहीद देवेंद्र मिश्रा की चिठ्ठी की करेंगी जांच
अब कानपुर केस से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ शहीद सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा के एसएसपी को लिखे गए शिकायती पत्र के वायरल होने पर इसकी जांच की बात की गई. जिसके मुताबिक अब लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह इस लेटर की जाँच कर रही है.
आईजी लक्ष्मी सिंह सीओ बिल्हौर के कार्यालय पहुँच कर लेटर की जाँच कर रही है. जबकि एसएसपी दिनेश कुमार प्रभू में सोमवार को कहा था कि इस तरह का लेटर किसी भी जगह नहीं मिला है सीओ ऑफिस और एसपी सिटी ऑफिस सब जगह और एसएसपी ऑफिस भी खंगाला गया लेकिन कहीं कोई सबूत नहीं मिला है फिर भी इस लेटर की जांच की जाएगी.
उसके बाद देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के डीजीपी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारीयों से इस केस की समीक्षा की तो इसकी जाँच आईजी लखनऊ रेंज को दी गई है. फिलहाल आईजी लखनऊ सीओ बिल्हौर के ऑफिस पहुँच गई है और लेटर की छानबीन में जुट गई है.