कानपुर

यूपी के कानपुर में चाचा संग सात फेरे लेकर थाने पहुँच गई बीएससी की छात्रा... बोली सुनकर पुलिस वाले भी रह गए दंग

Shiv Kumar Mishra
14 Jan 2024 2:37 PM IST
यूपी के कानपुर में चाचा संग सात फेरे लेकर थाने पहुँच गई बीएससी की छात्रा... बोली सुनकर पुलिस वाले भी रह गए दंग
x
बोली - "उसने बडी मुश्किल से अपने प्यार को पाया हैं, कोई कुछ भी कहे उसे फर्क नहीं पड़ता। मेरे पापा झूठ बोल रहे है।

कानपुर से सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न कर देने वाली न्यूज़ आई हैं। एक चाचा ने अपनी भतीजी संग ही 7 फेरे लेकर सबको चौका दिया। खुलासा उस समय हुआ जब बीएससी की छात्रा अपने ही चाचा आकाश के साथ घाटमपुर मे थाना दिवस पहुँची और थानेदार प्रदीप कुमार सिंह से बताया की दोनों ने कानपुर आर्य समाज मंदिर मे विवाह कर लिया हैं।

इसके बाद बोली, उसके पिता ने जो FIR दर्ज कराई हैं वह झूठी हैं। पुलिस से लड़की ने कहा " उसने बडी मुश्किल से अपने प्यार को पाया हैं, कोई कुछ भी कहे उसे फर्क नहीं पड़ता।

Next Story