- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- गैंगस्टर विकास दुबे के...
गैंगस्टर विकास दुबे के बिकरू गांव में नहीं मना आजादी का जश्न, नहीं हुआ ध्वजारोहण
सोर्स : लाइव हिंदुस्तान : कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी और एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के चौबेपुर स्थित बिकरू गांव में आजादी का जश्न नहीं मनाया गया। यह पहला मौका है जब यहां स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी सरकारी भवन में ध्वजारोहण नहीं किया गया। गांव के पंचायत भवन का ताला भी नहीं खोला गया। गांव के लोगों ने बताया कि हर साल पंचायत भवन में तिरंगा फहराया जाता था। ग्राम सचिव 15 अगस्त को भी गांव नहीं पहुंचे। गांव के प्राथमिक विद्यायल में सुबह शिक्षक तो पहुंचे, पर तिरंगा नहीं फहराया। कुछ देर रूकने के बाद सभी शिक्षक चले गए।
डा. महेंद्र कुमार, सीडीओ कानपुर का कहना है कि गांव में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी बीडीओ और ग्राम सचिव की होती है। बीडीओ आलोक पांडेय कोरोना संक्रमित होने के कारण क्वारंटीन हैं। उनकी अनुपस्थिति में ग्राम सचिव की जिम्मेदारी थी कि वह गांव जाकर लोगों को एकजुटकर ध्वजारोहण कराते और गांव में सफाई का संदेश भी देते। यदि ऐसा नहीं हुआ है तो यह अपराध है। इस प्रकरण की जांच कराएंगे। वहीं बीडीओ आलोक पांडेय ने कहा कि गांव में ध्वजारोहण न होना अपराध है। यह जिम्मेदारी ग्राम सचिव के साथ-साथ ग्राम प्रधान की भी की होती है। वह गांव जाकर लोगों को एकजुटकर ध्वजारोहण कराएं। ग्राम सचिव के पास कई गांवों की जिम्मेदारी होती है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह किन कारणों से बिकरू गांव नहीं पहुंच पाए। यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी।
विकास समेत 6 बदाश मुठभेड में मारे गए
1-विकास दुबे, बिकरू गांव, थाना चौबेपुर
2- राजाराम उर्फ प्रेमप्रकाश, बिकरू गांव, थाना चौबेपुर
3-अमर दुबे, बिकरू गांव, थाना चौबेपुर
4-प्रभात मिश्रा, बिकरू गांव, थाना चौबेपुर
5-बउआ उर्फ प्रवीन दुबे, बिकरू गांव
6- अतुल दुबे, बिकरू गांव
अब तक विकास के 20 साथी गिरफ्तार हो चुके हैं
1-श्यामू वाजपेई, बिकरू गांव
2-छोटू शुक्ला, कंजती गांव, थाना चौबेपुर
3-शशिकांत, बिकरू गांव
4-जहान यादव, गांव निवादा, थाना चौबेपुर
5-दयाशंकर अग्निहोत्री, बिकरू गांव
6-राहुल पाल, गांव नारेपुरवा मैथा, शिवली, कानपुर देहात
7-क्षमा पत्नी संजय उर्फ संजू दुबे, बिकरू
8-खुशी पत्नी अमर दुबे, बिकरू गांव
9-रेखा अग्निहोत्री पत्नी दयाशंकर, बिकरू गांव
10-संजय दुबे, बिकरू गांव
11-सुरेश वर्मा, बिकरू गांव
12-शांति देवी पत्नी रमेश चंद्र, बिकरू गांव
13-विनय तिवारी, गांव अलवारा, जिला कौशांबी
14-कृष्ण कुमार, ग्राम तुमरौल गिरधापुर, जिला हापुड़
15-गुड्डन उर्फ अरविंद त्रिवेदी, ग्राम कुढ़वा, शिवली, कानपुर देहात
16-सुशील कुमार तिवारी, ग्राम कुढ़वा थाना शिवली
17-शिवम उर्फ दलाल दुबे, बिकरू गांव
18- जयकांत बाजपेयी, ब्रहमनगर, कानपुर नगर
19-प्रशांत कुमार उर्फ डब्बू, कोहना, कानपु नगर
20-बालगोविंद दुबे, बिकरू गांव