- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- फिरौती न देने पर युवक...
कानपुर के कर्रही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर बदमाशों को फिरौती नही मिलने पर युवक पानी को पांडु नदी में फेंक दिया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में युवक के शव की तलाश कर रही है। मूल रूप से दतिया निवासी काली दोहरे का बेटा महेंद्र दोहरे (22) भाई सुरेंद्र दोहरे व बहनोई नंदराम के साथ कर्रही में पानी के पतासे का ठेला लगाता था। भाई के मुताबिक रविवार सुबह 11:30 बजे एक अनजान शख्स की मोबाइल पर कॉल आई।
कॉल करने वाले ने दो लाख फिरौती मांगी। मांग पूरी ना होने पर भाई (महेंद्र) की हत्या की धमकी दी। भाई सुरेंद्र ने बताया कि आखरी कॉल देर रात 2:22 पर आई थी। इस बीच उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से चार संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने फिरौती की मांग पूरी ना होने पर महेंद्र को पांडु नदी में फेंकने की बात कही। पुलिस गोताखोर की मदद से महेंद्र की तलाश कर रही है।