- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- Weather Update: यूपी...
Weather Update: यूपी के 50 जिलों में एक साथ एंट्री करेगा मानसून, आंधी संग झमाझम बारिश का अलर्ट
कानपुर: भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने आज से यूपी के 50 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ मानसून का इंतजार भी खत्म होने वाला है। इसके साथ ही अब गर्मी से लोगों को निजात मिलने वाली है। देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत गर्मी से तप रहा है। लोगों का घरों से निकलना भी दुश्वार हो रहा है। हालांकि रविवार सुबह बारिश होने से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में तापमान जरूर कम हुआ, लेकिन दोपहर होते-होते तापमान काफी बढ़ गया और गर्मी लोगों की मुसीबत बन गई।
अब बड़ी खबर यह है कि अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब कमजोर पड़ गया है। तूफान ने गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में तबाही जरूर मचाई, लेकिन किसी जनहानि की सूचना नहीं है। इसके साथ ही अब मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे कई यूपी समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है।
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के किसान आसमान की ओर मानसून के इंतजार में टकटकी लगए देख रहे हैं। इस दौरान भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के अनुसार यूपी में 20 जून से बादलों के आने-जाने का दौर शुरू हो जाएगा। फिलहाल यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा तक तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है। जिससे इंसान से लेकर जानवर भी परेशान हैं।
अब उम्मीद लगाई जा रही है कि 25 जून के बाद प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी में बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है।
बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।