- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- विकास दुबे के सहयोगी...
विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेयी और उसके तीनों भाइयों पर लगाया पुलिस ने गैंगस्टर
कानपुर का विकास दुबे केस अभी भी प्रदेश में सुर्ख़ियों में बना हुआ है. जहाँ आज उसके सबसे बड़े सहयोगी माने जाने वाले जय बाजपेयी की खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है. पुलिस ने इस कार्यवाही में उसके तीन भाई भी अब सम्मिलित है जो अब तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किये है पुलिस ने उन्हें फरार दिखाया है.
पुलिस ने यह कार्यवाही करते हुए बताया है कि उपरोक्त आरोपी अपना भय और आतंक दिखा कर अपने आस पास के लोंगों में दहसत का माहौल बना दिया है जिससे उसके खिलाफ कोई भी व्यक्ति साक्ष्य देने को तैयार नहीं है साथ ही कोर्ट में भी गवाह बनने को राजी नहीं है. पुलिस ने आम जन को उनके भय से निजात दिलाने के उद्देश्य से यह कार्यवाही की है.
पुलिस के मुताबिक़ उसके भी शोभित बाजपेयी, रजयकान्त बाजपेयी ,अजय कान्त बाजपेयी को उसके गैंग का सदस्य मानते हुए इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की है. जय बाजपेयी के अलावा उसके तीनों भाई अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.