कानपुर

गदर' देखने के दौरान थिएटर में हुई हाथापाई,बाउंसरों ने पीटा दर्शकों को

Smriti Nigam
17 Aug 2023 2:58 PM IST
गदर देखने के दौरान थिएटर में हुई हाथापाई,बाउंसरों ने  पीटा दर्शकों को
x
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक मॉल में उस समय हंगामा मच गया जब थिएटर में बैठे लोगों ने एसी बंद होने की शिकायत की. आरोप है कि सिनेमा हॉल के बाउंसरों ने पुलिस के सामने ही दर्शकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक मॉल में उस समय हंगामा मच गया जब थिएटर में बैठे लोगों ने एसी बंद होने की शिकायत की. आरोप है कि सिनेमा हॉल के बाउंसरों ने पुलिस के सामने ही दर्शकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने बाउंसर, स्टाफ और सिनेमा हॉल के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.साउथ सिटी के किदवई नगर में साउथ एक्स मॉल है। इसके सिनेमाघर में बुधवार को गदर-2 फिल्म का नाइट शो चल रहा था। इस दौरान, बीच शो में ही हॉल की AC बंद हो गई। उमस और गर्मी से पब्लिक बेहाल हुई तो हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने टिकट के पैसे वापस करने को लेकर हंगामा शुरू किया। सूचना पर जूही थाने की SSI सरिता मिश्रा समेत भारी पुलिस फोर्स मॉल पहुंची।

थिएटर का एसी कर दिया गया बंद

जानकारी के मुताबिक, घटना किदवई नगर के साउथ एक्स मॉल की है. यहां बुधवार रात के शो में लोग गदर-2 फिल्म देखने पहुंचे थे। इसी बीच थिएटर के एसी ने काम करना बंद कर दिया. गर्मी के कारण दर्शकों की हालत खराब हो गई। वे एसी चालू करने के लिए हंगामा करने लगे। इसी बीच सिनेमा हॉल के बाउंसरों से उनकी बहस हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.

मारपीट में कई लोग घायल हो गये

आरोप है कि सिनेमा हॉल के बाउंसरों ने हंगामा कर रहे दर्शकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बाउंसर पुलिस के सामने भी लोगों को पीटते रहे। मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आयी हैं.

दर्शक टिकट के पैसे मांग रहे थे वापस

जूही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया है कि हॉल का एसी बंद करने को लेकर विवाद हुआ था। दर्शक टिकट के पैसे वापस करने की मांग कर रहे थे. हॉल परिसर में लगे सीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक मॉल में उस समय हंगामा मच गया जब थिएटर में बैठे लोगों ने एसी बंद होने की शिकायत की. आरोप है कि सिनेमा हॉल के बाउंसरों ने पुलिस के सामने ही दर्शकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने बाउंसर, स्टाफ और सिनेमा हॉल के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जूही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में दर्शक रजत गुप्ता की तहरीर पर मॉल के प्रबंधक और बाउंसरों के खिलाफ मारपीट, अभद्रता करने की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। CCTV और मौके पर मोबाइल से बनाए गए वीडियो सामने आए हैं। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Next Story