- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- कानपुर केस :...
कानपुर केस : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से संपर्क में रहे दो दरोगा और एक सिपाही सस्पेंड
कानपुर शूटआउट में एक बड़ा अहम खुलासा हुआ है. बदमाश विकास दुबे के संपर्क में चौबेपुर पुलिस थाने के दो दारोगा और एक सिपाही थे. इनकी कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है. इसके बाद दारोगा कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा समेत सिपाही राजीव को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.
इस मामले में पहले एक एसओ विनय तिवारी को सस्पेंड किया जा चूका है अब यह दूसरी कार्यवाही है जब तीन और पुलिस कर्मी सस्पेंड किये गये है. लेकिन इन छोटे लोंगों पर गाज गिराकर उच्चाधिकारी अपने बचाव में लगे हुए है. जबकि आरोपी अभी भी चौथे दिन पुलिस की गिरफ्त से बाहर. आईजी एन उस पर इनाम की धनराशि जरुर अब एक लाख कर दी है लेकिन पुलिस अभी आरोपी से कोसों दूर नजर आ रही है.
मिली जानकारी के मुतबिक इस घटना जिसकी वजह से ही वो शिकायत कर्ता राहुल भी मौके परिवार समेत लापता है. आखिर शिकायत कर्ता क्यों मौके से गायब हुआ या फिर पुलिस के सम्पर्क में है यह अभी जानकारी नहीं मिली है.