- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- कानपुर क्वारंटीन सेंटर...
कानपुर क्वारंटीन सेंटर से दो बच्चियां गायब, आनन फानन में सर्च ऑपरेशन के बाद बरामद
अब एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से आ रही है जहां पनकी रतनपुर में बच्चों के लिए जो क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था वहां से दो बच्चियों के गायब होने के बाद पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया. आनन फानन में एसएसपी ने बच्चियों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया तब जाकर कहीं बच्चियां मिलने की खबर मिली.
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पनकी रतनपुर में बच्चों के लिए जो क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. वहां से 2 बच्चियां गायब हुई हैं.सूचना मिलते ही तत्काल सर्च ऑपरेशन किया गया. बच्चियों को वापस क्वारंटीन सेंटर लाया गया. इस लापरवाही में जिसका भी रोल होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अभी राजकीय बालिका सरंक्षण गृह की खबर के बाद वैसे ही कानपुर सुर्ख़ियों में बना हुआ है.आज जब दो बच्चियों के गायब होने की खबर सामने आई तो हडकम्प मच गया. गनीमत यह है कि फिलहाल बच्चियां मिल गई है.