- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- कानपुर में बेकाबू ई-बस...
उत्तर प्रदेश के कानपुर से सड़क हादसे का मामला सामने आया है| यहां टाटमिल चौराहे के पास बेकाबू ई-बस ने बारी-बारी 17 वाहनों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि सात को टाटमिल स्थित कृष्णा अस्पताल और चार को हैलट में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद भागने के चक्कर में ई-बस टाटमिल चौराहे के पास डंपर से टकरा गई। इस बीच मौका पाते ही ई बस चालक भाग निकला।
मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार घंटाघर से सिटी ई-बस टाटमिल की ओर जा रही थी। हैरिसगंज रेलवे पुल से उतरते ही ई-बस कृष्णा अस्पताल के पास गलत लेन में चली गई। उसी लेन से टाटमिल से घंटाघर की ओर ट्रैफिक पास हो रहा था। बता दें कि फुल स्पीड से जा रही बस दो कार, 10 बाइक व स्कूटी, दो ई-रिक्शा और तीन टेंपों में टक्कर मारते हुए टाटमिल की ओर निकल गई। बस की टक्कर से मौके पर चीख पुकार मच गई। कोई इधर गिरा तो कोई दूसरी ओर गिरा। इस भयंकर हादसे में जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है|