कानपुर

UP News: कानपुर में नाबालिग लड़के ने दुकानों पर चढ़ाई कार, 2 लोगों की हुई मौत

Satyapal Singh Kaushik
27 Oct 2023 7:45 PM IST
UP News: कानपुर में नाबालिग लड़के ने दुकानों पर चढ़ाई कार, 2 लोगों की हुई मौत
x
यह घटना कानपुर के गंगा बैराज पर घटित हुई, जहां पर दो लोगों की मृत्यु हो गई।

कानपुर के गंगा बैराज पर एक दुखद घटना घटित हो गई। यहां पर तेज रफ्तार कार दौड़ा रहे एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्र ने सड़क किनारे लगीं छह दुकानों पर कार चढ़ा दी। जिससे दुकान में काम करने वाले दो लड़कों को टक्कर मार दी। जिससे हादसे में दोनो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों दोस्तों को हिरासत में लेने के साथ ही कार को भी कब्जे में ले लिया है।

जानिए पूरा मामला क्या है

दरअसलं बात यह है कि, गंगा बैराज पर कल यानी गुरुवार रात करीब 9:30 बजे एक कार शुक्लागंज उन्नाव से कानपुर की तरफ आ रही थी। गंगा बैराज पर मैगी प्वाइंट के पास कार अचानक बेकाबू हो गई और रामजी कश्यप, पप्पू, आजाद समेत छह लोगों की मैगी की दुकानों को रौंद दिया। इस दौरान नवाबगंज थानाक्षेत्र रामनिहाल पुरवा गांव निवासी रामजी कश्यप की मैगी की दुकान में काम करने वाले इसी गांव के मेवालाल के बेटे सागर और आशीष को चपेट में ले लिया। वही सूचना पर नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी, ACP मोहम्मद अकमल दलबल के साथ पहुंचे और चारों लड़कों को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि कार काकादेव निवासी 15 साल का लड़का चला रहा था। उसके साथ फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शनपुरवा, अफीमकोठी, शांतिनगर के 3 दोस्त भी बैठे थे।

नौवीं कक्षा का छात्र चला रहा था कार

कार चला रहे 9वीं कक्षा के छात्र ने बताया कि विजयनगर काकादेव के शिवाय से कार बहाने से लाया था। फिर 3 दोस्तों के साथ शुक्लागंज उन्नाव की बैराज चौकी क्षेत्र में स्थित डीएस कैफे पर मौज-मस्ती करने गए थे। वहां से लौटते समय हादसा हो गया। कार पर सवार चारों लड़कों के घरवालों को नहीं पता था कि उनके बेटे कहां गए हैं। नवाबगंज थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे किसी की कार मांगकर यहां आए थे। कार चला रहा छात्र कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके अलावा कोई दोस्त, तो कोई घूमने की बात कहकर निकला था। पुलिस कार मालिक के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story