- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- विकास दुबे केस: 4 SP,...
कानपुर
विकास दुबे केस: 4 SP, 12 CO, 13 थानेदारों पर भी हो सकती बड़ी कार्रवाई
Shiv Kumar Mishra
8 Oct 2020 2:19 PM IST
x
कानपुर के विकास दुबे केस में अब एक बड़ी कार्यवाही होने जा रही है. कानपुर के बिकरु कांड का मामले में कार्रवाई का दयरा बढ़ सकता है. पुलिस अधिकारियों पर अब कभी भी कार्रवाई हो सकती है.
मिली जानकारी करीब 4 एसपी, 12 सीओ, 13 थानेदारों पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इन अधिकारियों के दौर में ही मिली थी लाइसेंस की परमीशन मिली थी. असलहा देने के लिए संस्तुति की गई थी. विकास दुबे को लाइसेंस देने पर कार्रवाई होगी.
इस केस में अब जल्द ही बड़ी कार्यवाही होने का अनुमान होने की उम्मीद है. इस जद में कई बड़े अधिकारी आ जायेंगे. बीस के आसपास अधिकारीयों के इस केस में आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
Next Story