- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- विकास दुबे की पत्नी...
फाइल फोटो
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अपील खारिज होने के भी कुख्यात विकास दुबे (Vikas Dubey) की पत्नी रिचा के कोर्ट (Court) मे सरेंडर नहीं करने पर उसके खिलाफ वारंट (Warrant) जारी कर दिया गया है. रिचा ने अपने ऊपर दर्ज धोखाधड़ी के मामले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था और उन्हें सात दिन में कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए थे.
दो जुलाई 2020 को बिकरू गांव में कुख्यात विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस पर फायरिंग कर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद विकास की पत्नी रिचा पर नौकर की मर्जी के बगैर उसके नाम का सिम इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।
मामले में पुलिस ने रिचा पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की। इसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज होने के बाद रिचा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इसे 30 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया।
साथ ही मंगलवार तक माती स्थित एंटी डकैती कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आशीष तिवारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से तय समयसीमा में रिचा के समर्पण न करने पर उसके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 13 दिसंबर तय की है।