- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कासगंज
- /
- शराब में नशीला पदार्थ...
कासगंज में एक व्यक्ति की शराब पिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में कासगंज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के बारे में स्पष्ट हो सकेगा।
आपको बतादें कि घटना कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतुबपुर की है।मृतक के भतीजे का आरोप है कि यहां पर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति ओमवीर सिंह को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। बाद में 112 नंबर पुलिस को काँल कर एम्बुलेंस बुला ली। बाद में एम्बुलेंस में डाल कर कासगंज के अशोक नगर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
बाद में भी एक व्यक्ति खाना और शराब का एक क्वाटर दे गया, लेकिन घर वालों को कोई खबर नहीं दी। सुबह मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो वह मृत अवस्था में स्टेचर पर पड़ा मिले थे। परिजनों के मुताबिक शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही।