कासगंज

कासगंज पुलिस का बड़ा खुलासा, 40,000 रूपये लोन देने के नाम पर गरीबो से 2,000 – 2,000 रूपये लेकर ठगी करने वाले गेंग का खुलासा

Shiv Kumar Mishra
23 Nov 2022 3:30 PM IST
कासगंज पुलिस का बड़ा खुलासा, 40,000 रूपये लोन देने के नाम पर गरीबो से 2,000 – 2,000 रूपये लेकर ठगी करने वाले गेंग का खुलासा
x

कासगंज जिले के थाना सोरों क्षेत्र के बिजली घर सोरों के सामने नैनी फाईनेंस कम्पनी के नाम से फर्जी कार्यालय खोलकर करीब 120 लोगों से 2,000 – 2,000 हजार रूपये ठगी कर करीब 2,50,000 रूपये हडपने की घटना का आज पुलिस ने किया।

इस घटना को लेकर नूर आलम पुत्र गट्टू निवासी थाना सहावर जनपद कासगंज ने खुद के साथ हुई धोखा धडी के सम्बन्ध में थाना सोरों पर तहरीर दी थी जिसके आधार पर थाना सोरों पर 18.सितंबर 2022 को . अनिल सक्सेना पुत्र रामविहारी लाल निवासी मो0 बदरिया थाना सोरों (कासगंज), विजेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी मध्यप्रदेश, आकाश पुत्र नामालूम निवासी मुरादाबाद के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त अनिल सक्सेना पुत्र रामविहारी लाल निवासी मो0 बदरिया थाना सोरों (कासगंज) को दिनांक 19.11.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त घटना मे संलिप्त अभियुक्त आकाश उर्फ राहुल वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ग्राम शाहबुद्दीनपुर थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी को मुखबिर की सूचना पर समय करीब 10.45 बजे पॉलीटेक्नीक कालेज सोरो के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

क्या था मामला

फर्जी कम्पनी चलाने वाले गैंग का गैंग लीडर नीरज उर्फ मोटा पुत्र नामालूम निवासी बरेली अपने अन्य साथियो वीरेन्द्र उर्फ सचिन सिंह उर्फ नीलू सर पुत्र किशन सिंह निवासी फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली, बिजेन्द्र उर्फ उत्तम वर्मा पुत्र श्री अवधेश कुमार निवासी पीरपुर थाना मोहली जनपद सीतापुर अनिल सक्सेना पुत्र रामविहारी लाल निवासी मो0 बदरिया थाना सोरों (कासगंज) के साथ मिलकर अपने फर्जी नाम बताकर कमजोर वर्ग की महिलाओं व पुरूषों को रोजगार के लिये लोन दिलाने के नाम पर फर्जी नामों से कम्पनियां बनाते है और एक स्थान पर अधिक से अधिक 15 दिन रूकते है तथा लोन दिलाने के नाम पर अलग अलग जनपदों में कही पर 1988 रूपये की किश्त व कही पर 1975 रूपये की किश्त गरीब लोगों से वसूल करने के बाद वहां से भाग जाते है अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह समूह विभिन्न जनपद जैसे कि लखनऊ गोसाई गंज, सफीपुर उन्नाव, रामपुर, मुरादाबाद बिलारी, संभल, बहजोई, बिसौली बदायूँ अल्लापुर आदि जनपदो में MODRATE CORPORATION LIMITED, NAINE FINCAP LIMITED ,LIGHT MICRO FINANCE ,SAVE MICRO FINANCE COMPANY आदि फर्जी नामों पर आफिस खोलकर गरीब लोगों से ठगी कर चुके है ।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story