कासगंज

भाजपा विधायक देवेंद्र लोधी का निधन

Shiv Kumar Mishra
31 May 2021 8:30 AM IST
भाजपा विधायक देवेंद्र लोधी का निधन
x
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित हुए थे.

जनपद कासगंज की अमांपुर विधानसभा से भाजपा के वर्तमान विधायक देवेंद्र प्रताप लोधी का हृदय गति रुकने से आकस्मिक मृत्यु हो गयी. 55 वर्षीय देवेंद्र प्रताप सिंह को सुबह सुबह दर्द महसूस हुआ जिस पर परिजन आनन फानन में एटा जिला चिकत्सालय ले गये. जहां डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह सबसे पहली बार उप चुनाव में कल्याण सिंह के नई नवेली पार्टी राष्ट्रीय क्रांति पार्टी से चुनाव जीते थे. उस समय तत्कालीन बीजेपी विधायक ओमकार सिंह वर्मा का निधन हो गया था. उसके बाद देवेंद्र राजपूत बीजेपी के टिकिट पर फिर से विधायक चुने गए.

विधायक देवेंद्र प्रताप कासगंज जिले के हाजीपुर गाँव के निवासी थे. उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है. अभी हाल फिल हाल में पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी महती भूमिका निभाई थी. सूबे में कल्याण सिंह के सबसे ख़ास ब्यक्तियों में शुमार थे. पहले चुनाव में कल्याण सिंह ने अमांपुर विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर वोट मांगे थे.

1999-2002 विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

2002-2007 चौदहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

2002-2003 सदस्य, प्रश्न एवं संदर्भ समिति

2002-2007 सचेतक, विधान सभा

मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित हुए थे. कासगंज







Next Story