कासगंज

कासगंज में लांच हुई Hyundai Alcazar

Arun Mishra
24 July 2021 1:34 PM IST
कासगंज में लांच हुई Hyundai Alcazar
x
जनपद कासगंज में हुंडई की नई कार अलकेजार लांच की गयी.

कासगंज : हुंडई अलकेजार एसयूवी का इंतज़ार भारतीय ग्राहक काफी लम्बे समय से कर रहे थे. कंपनी ने पिछले महीने ही अपनी शानदार एसयूवी हुंडई अलकेजार को लॉन्च किया है. लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी को ग्राहकों द्वारा शानदार प्रतिकिर्या मिल रही हैं. कंपनी ने जून के महीने में इस एसयूवी की 11 हजार यूनिट्स की बुकिंग की है.

इंडिया में 16 लाख 30 हजार रुपये एक्स शोरूम के बेस वेरिएंट पर लॉन्च की गई थी और इस एसयूवी का टॉप वेरिएंट की कीमत 19 लाख 99 हजार रुपये है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 16 लाख 53 हजार रुपये है.

वहीँ आज यूपी के जनपद कासगंज में हुंडई की नई कार अलकेजार लांच की गयी जिसका कार्यक्रम कासगंज के शीतला पैलेस में किया गया.

ये SUV कार पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में लांच की गई. पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है वहीँ डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन यूज किया गया है.

इस कार्यक्रम का अनावरण उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कासगंज के सतीश गुप्ता और जिला महामंत्री फ़ारुक़ अहमद, ब्रांच मैनेजर नवीन दुबे, सर्राफा एसोसिएशन कासगंज के जिला अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल एवं डॉ. विकास गुप्ता द्वारा किया गया.

Next Story