- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कासगंज
- /
- कासगंज की नई एसपी...
कासगंज की नई एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने संभाला पदभार, बोलीं- 'अपराध पर अंकुश लगाना रहेगी पहली प्राथमिकता'
कासगंज : 2015 बैच की IPS अधिकारी अपर्णा रजत कौशिक ने शनिवार को कासगंज जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला है। नव नियुक्त एसपी का कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। अपर्णा रजत कौशिक कासगंज एसपी के रूप में नियुक्ति से पहले लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात थीं।
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू हुईं। जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकतााओं के बारे में बताया। उन्होने कहा, अपराध पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी, साथ ही थाने स्तर पर फरियादियों को न्याय मिलेगा अब उन्हें पुलिस मुख्यालय तक का रास्ता नहीं नापना पड़ेगा।
कासगंज एसपी ने आगे कहा, शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना पहली प्राथमिकता होगी और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी होगी। इसके अलावा अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की कानून-व्यवस्था और पुलिस के पास उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही पत्रावलियों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश भी दिए।