- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कासगंज
- /
- एक लाख के इनामी को ढेर...
एक लाख के इनामी को ढेर करने वाले आईपीएस रोहन बोत्रे बने कासगंज के एसपी
उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात सात आईपीएस अधिकारीयों का तबादला कर दिया. इनमे एसपी सिटी आगरा के पद पर तैनात 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी बोत्रे रोहन प्रमोद अब कासगंज जिले के पुलिस अधीक्षक बनाये गये है.
एसपी सिटी आगरा के पद पर रहते हुए उन्होंने की बड़ी घटनाओं का खुलासा किया था, जिनमें 19 किलो सोन की लूट हो या डॉक्टर के अपहरण की घटना जिसमें तुरंत एक्शन लेते हुए घटनाओं का खुलासा किया था. आगरा में एक डॉ. के अपहरणकर्ता का एनकाउटर किया था यह आरोपी एक लाख का इनामिया बदमाश था. उसके बाद उन्हें कासगंज का एसपी नियुक्त किया गया है . रोहन बोत्रे युवा आईपीएस अधिकारी है और यह उनका पहला जिला होगा. चूँकि कासगंज बेहद संवेदनशील जिला है. इसलिए उनके लिए यह पहली परीक्षा होगी.
योगी सरकार ने कासगंज ही नहीं हमीरपुर , जालौन , सिद्दार्थनगर के एसपी भी बदल दिए है. हमीरपुर के एसपी कमलेश दीक्षित बनाये गये है. जालौन के एसपी रविकुमार बनाये गये है. सिद्दार्थनगर के एसपी यशवीर सिंह बनाये गये है.