कासगंज

जिले में कानून व्यस्था ठीक और हर गरीब को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी - अशोक कुमार शुक्ला

Special Coverage News
31 Aug 2018 11:28 AM GMT
जिले में कानून व्यस्था ठीक और हर गरीब को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी - अशोक कुमार शुक्ला
x

श्रावस्ती जनपद से तबादले पर आये आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला ने जनपद कासगंज में पद भार ग्रहण किया. मीडिया से मुखातिब हुए साफ शक्तिशाली लहजे में कहा कि तत्कालीन पुलिस कप्तान द्वारा चलाये जा रही कार्यशैली का बदलने का इरादानहीं है.

एसपी अशोक कुमार ने कहा कि जुआ, सट्टा, खनन माफियाओ पर नकेल कसी जायेगी. नगर में आये दिन ट्रैफिक जाम की परेशानी को देखते हुए अति शीघ्र जाम से दिलाई निजत जाएगी. अपराधियो के हौसले परास्त होंगे, किसी भी अपराधी को सरंक्षण नही दिया जाएगा. पुलिस अपना कार्य करेगी साथ ही मिल बैठकर और बहेतर रणनीति बनाई जाएगी.


एसपी ने कहा कि सर्व प्रथम प्राथमिकता हर जनमानस को सुरक्षा दिलाना व न्याय दिलाना होगा. किसी को बेवजह परेशान नही किया जाएगा. नगर व जनपद के छोटे बड़े कस्बो में अतिक्रमण को रोकने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा. जनता के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा. जिले को ओर बेहतर कानून व्यवस्था दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी.


मूलतः जनपद इलाहाबाद निवासी है. अशोक कुमार शुक्ला इससे पूर्व अलीगढ हाथरस मथुरा इलाहाबाद आदि में तैनात रहे है. एसपी के रूप में यह इनकी दूसरी पोस्टिंग है इससे पहले श्रावस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके है.

Next Story