- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कासगंज
- /
- Kasganj Panchayat...
Kasganj Panchayat Chunav 2021: देखिये कासगंज की पूरी आरक्षण सूची, जानिए SC-OBC और महिलाओं के लिए कितने पद हुए रिजर्व
कासगंज. यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है. आज यानी 2 मार्च को राज्य के पंचायती राज विभाग ने जिलेवार आरक्षण की सूची जारी कर दी है. इस बीच कासगंज में गांव की राजनीति को लेकर कयासों को दौर भी थम गया है. यहां होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायतों की आरक्षण लिस्ट (Kasganj Gram Panchayat Aarakshan List) जारी होने के बाद इसे विकास भवन और ब्लॉकों पर चस्पा कर दिया गया है. इसके साथ आपत्तियां लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. कासगंज में पटियाली, गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा, अमांपुर, सोरों आदि ब्लॉक हैं.
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शासन से आरक्षण की सूची पहले ही जारी हो चुकी है. जबकि नई सूची में जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के पद शामिल हैं. वहीं, सूची जारी होने के बाद इस पर 2 मार्च से 8 मार्च तक आम जनता की आपत्तियां भी ली जाएंगी. जबकि 15 मार्च को आरक्षण की अतिम सूची जारी होगी.
आरक्षण सूची में बदलाव की उम्मीद कम
बता दें कि 2 मार्च को जारी हुई पहली सूची और 15 मार्च को फिर से जारी होने वाली फाइनल सूची में बदलाव की उम्मीद बहुत कम है. सीटों में बदलाव होने की संभावना न के बराबर है.
कासगंज पंचायत चुनाव आरक्षण सूची
सिढ़पुरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की लिस्ट
Kasganj Gram Panchayat Chunav 2021 Sidhpura Reservation List on Scribd
सहावर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की लिस्ट
Kasganj Gram Panchayat Chunav 2021 Sahawar Reservation List on Scribd
कासगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की लिस्ट
Kasganj Gram Panchayat Chunav 2021 Kasganj Reservation List on Scribd
पटियाली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की लिस्ट
Kasganj Gram Panchayat Chunav 2021 Patiyali Reservation List on Scribd
गंजडुंडवारा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की लिस्ट
Kasganj Gram Panchayat Chunav 2021 Ganjdundwara Reservation List on Scribd
अमांपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की लिस्ट
Kasganj Gram Panchayat Chunav 2021 Amanpur Reservation List on Scribd
यूपी पंचायत चुनाव में सभी वर्गों में एक तिहाई से अधिक सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. सूबे की योगी सरकार ने फैसला लिया था कि इस बार आरक्षण में रोटेशन सिस्टम का पालन किया जाएगा. इसी आधार पर कासगंज जिला प्रशासन ने आरक्षण सूची को अंतिम रूप दिया है