- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कासगंज
- /
- नौनिहालों की देखभाल...
कासगंज
नौनिहालों की देखभाल करने वालों की हालत है खराब, तपती धूप और जमीन पर बैठ कर होती है मीटिंग,पानी तक का नहीं है इतंजाम
Desk Editor
23 Aug 2022 4:19 PM IST
x
कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में रेलवे रोड स्थित आंगनवाडी केन्द्र पर क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की मीटिंग बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चन्द्र की अध्यक्षता आयोजित की गई। मीटिंग में आलम यह रहा कि तपती धूप में आंगनवाडी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को विछाने के लिये चादर तक की उपलब्धता नहीं हुई।
मीटिंग लगभग एक घंटा चली तपती धूप में आंगनवाडी महिलाएं गर्मी की अकुलाहट से परेशान दिखी। तेा कुछ आगंनवाडी महिलाएं छांव में एकत्रित होकर खडी हो गई आंगनवाडियों के मुताबिक इस केन्द्र पर मीटिंग इसी प्रकार होती है।
मीटिंग को लेकर कोई भी व्यवस्थ्या नहीं हेाती है। आंनवाडियों को देश के भविष्य को संभालने की जिम्मेदारी हैं वहीं उनकी यह स्थिति काफी सोचनीय है ,प्रशासन संज्ञान लेकर इस समस्या से निजात दिलाये।
Next Story