- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कासगंज
- /
- बच्चा चोर समझकर ईको...
बच्चा चोर समझकर ईको कार सवार चार युवकों को पीटा, कार को पलटा
उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में भी बच्चा चोरी की अफवाह बहुत जोरों से फैल रही है। इसी के चलते आज कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी स्थित बच्चा चोरी के शक में ईको कार सवार चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड कर जमकर पिटाई कर दी और कार में तोडफोड करते हुए पुलिस के सामने कार को पलट दिया।आपको बता दें कि कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के अमांपुर रोड पर गल्ला मंडी के निकट गुरुवार की सुबह ईको कार सवार चार लोग कार से भ्रमण कर रहे थे,
तभी ग्रामीणों ने कार सवारों को बच्चा चोर गिरोह समझकर पकड़ लिया और कार में बंद कर पिटाई कर दी ।इतना ही नही गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने ईको कार में तोड़फोड़ करते हुए कार को पलट दिया बाद में पुलिस ने किसी तरह कार सवारों को बचाकर अपने हिरासत में ले लिया है।वहीं पुलिस ने जांच पडताल के बाद बताया है
यह लोग बच्चा चोर नहीं थे,रिलायांस टावर पर काम करने वाले कर्मचारी थे।एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आज सुबह रोहन नाम के व्यक्ति ने डायल 112 के माध्यम से एक सूचना दी थी, कि कासगंज गल्ला मंडी के पास मारपीट की गई है ।मारपीट की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कासगंज मौके पर पहुंचे जानकारी करने पर पता चला रोहन सिंह और उनके 3 अन्य साथियो को गांव के लोगों ने ब्रहमवश बच्चा चोर समझते हुए मारपीट की घटना की है।
घटना का संज्ञान लिया गया है विस्तृत जानकारी की जा रही है। रोहन सिंह और उनकी टीम के बारे में तस्तीक की गई, तो पता चला कि यह लोग रिलायांस के टावर पर टेस्टिंग के रूप में काम करते थे। इस तरह की कोई घटना घटित होती है तो तत्काल इलाका पुलिस को बताये, मारपीट जैसी घटनाए और भ्रामक अफवाह न फैलाये।