- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कासगंज
- /
- आज फिर मिला चाइल्ड...
कासगंज
आज फिर मिला चाइल्ड लाइन 1098 को एक गुमशुदा बच्चा, शेयर करके बच्चे की पहचान
Shiv Kumar Mishra
20 Feb 2023 12:41 PM IST
x
चाइल्ड लाइन कासगंज के डायरेक्टर डॉ हरिओम वर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन कासगंज पर एक बालक उम्र लगभग 11 वर्ष अपना नाम ललित पिता का करण सिंह बता रहा है माता-पिता एवं अपना पता नहीं बता पा रहा है।
डायरेक्टर हरिओम वर्मा ने कोऑर्डिनेटर को आदेश किया कि 2 टीमें बनाकर ललित के माता-पिता की खोजबीन कराई जाए डायरेक्टर महोदय का आदेश मिलते ही चाइल्ड लाइन कार्यालय से बालक की खोजबीन हेतु दो टीमें गठित की गई हैं बालक की खोजबीन शुरू कर दी है।
किसी व्यक्ति को उपरोक्त बालक के संबंध में जानकारी मिले तो चाइल्ड लाइन कासगंज के मोबाइल नंबर 9012121098 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं ।
Next Story