- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जर्जर पंचायत भवन व...
जर्जर पंचायत भवन व अस्पताल बन सकता हैं मौत का कुआँ
कौशाम्बी कोखराज कौशाम्बी जनपद के सिराथू तहसील के अन्तर्गत चक चमरूपुर ग्राम पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित जर्जर पंचायत भवन आज तक न ही तोड़ा गया न ही इसका मरम्मती करण कराया गया। लोगों के अनुसार यह भवन कभी भी उपयोग में नही लाया गया।
क्या इस जर्जर भवन को जिलाधिकारी संज्ञान में ले कर जांच कराएंगे या भवन का गिरने का इंतिजार करेंगे।
लोगों के अनुसार अस्पताल का भी भवन बहुत ही जर्जर हैं। जो बड़ी घटना का इंतिजार कर रहा हैं।वही लगभग कई महीनों से डॉक्टर भी गायब रहते है जो इलाज़ में बड़ी लापरवाही हैं।, आखिर कब तक इन समस्याओं से जनता को निजात मिलेगी। जर्जर भवन पुरानी हैं। आखिर इन सब अव्यवस्था का कौन हैं। जिम्मेदार क्या जनपद के
आलाधिकारी इस अस्पताल व पंचायत भवन की दुर्दशा पर जाँच कर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी या कागजों पर ही सिमट कर रह जायेगी।