उत्तर प्रदेश

दलित किसान के घर में लगी आग गृहस्थी नगदी जलकर खाक

Shiv Kumar Mishra
15 July 2022 1:15 PM IST
दलित किसान के घर में लगी आग गृहस्थी नगदी जलकर खाक
x

कौशांबी चायल तहसील क्षेत्र के चरवा थाना अंतर्गत चरवा गांव के मजरा बहादुरपुर में बीती रात एक किसान के घर में अचानक आग लग गई है आग लगने की घटना से घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन बिस्तर नगदी जलकर खाक हो गया है ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है मामले की सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी है।

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुर पुर माजरा चरवा में लवकुश भारतीय पुत्र शिव लाल के घर में गुरुवार को आधी रात अचानक आग लग गई है बताया जाता है कि देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है और लवकुश भारतीय के घर में तेज लपट देखकर मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंचे और ग्रामीणों ने प्रयास करके आग पर काबू पाया है।

लेकिन तब तक लवकुश भारतीय का घर का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया है घर का सारा सामान कपड़ा बर्तन अनाज बिस्तर आटा चावल तेल घर में रखा पंद्रह हजार रूपए नगद वा अन्य सामान इस अग्निकांड में जल गया है लव कुश के पास खाने के लिए अनाज और रहने के लिए घर नहीं बचा है पीड़ित किसान ने शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है।

Next Story