- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बेहोश पड़ी युवती देख...
उत्तर प्रदेश
बेहोश पड़ी युवती देख लोग हैरान, अपराधियों का वह कौन हैं शरण दाता?
Shiv Kumar Mishra
25 Jan 2021 7:33 PM IST
x
कौशाम्बी में युवती सडक किनारे बेहोश पड़ी मिली
कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव के पास इंजॉय इन सफर होटल पहले भी अपराध व सेक्स रैकेट से जुड़े होने के नाम से भी जाना जाता रहा हैं लेकिन पुलिस इस तरह के होटलों पर जॉच करने से कतराती रहती हैं।
हाइवे केकिनारे बसे ये होटल रात में अपराध जगत के बादशाह बन जाते है। लगभग 17 वर्षीय किशोरी अचेत अवस्था मे पड़ी मिली जो यह दर्शाता हैं।कि अपराधी यही रुक कर अपराध को अंजाम देते हैं।
हाइवे के किनारे पड़ी किशोरी को आने-जाने वाले राहगीर ने देखा जिसको होश में लाने की कोशिश किए किन्तु होश में न आने पर थाना कोखराज को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची।
ग्रामीणों का कहना कि पुलिस इधर-उधर घुमा रही है। आख़िर यह कौन सी कार्यवाही है।
Next Story