कौशाम्बी

विवाद के बाद युवक की गला घोंटकर कर दी हत्या

Shiv Kumar Mishra
13 Sept 2020 6:20 PM IST
विवाद के बाद युवक की गला घोंटकर कर दी हत्या
x
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जुबरा गांव में घटना को दिया गया अंजाम

कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के जुबरा गांव में फिर एक दलित की हत्या कर उसकी लाश को घर के आंगन में पेड़ से बांधकर लटकाने का प्रयास किया गया है लेकिन युवक की लाश लटक नहीं सकी है बल्कि जमीन पर पूरी तरह से युवक के दोनों पैर रखे हुए हैं प्रथम नजर में ही जमीन से टिकी लाश ने आत्महत्या की कहानी से पर्दा उठा दिया है और पूरा गांव यह कह रहा है कि युवक की हत्या कर हत्यारो ने पेड़ से बांधकर लाश लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है युवक की मौत की जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की को पेड़ की डोरी खोल कर नीचे उतारा और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक की मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी है और लोगों ने दबी जुबान से युवक की हत्या के कारण पर भी चर्चा की है खबर लिखे जाने तक युवक की हत्या पर मुकदमा पुलिस ने नहीं दर्ज किया है

घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जुबरा गांव निवासी श्रवण कुमार सोनकर उम्र लागभग 30 वर्ष पुत्र हीरा लाल सोनकर का आए दिन अपनी पत्नी से विवाद होता था शनिवार की रात भी श्रवण कुमार का अपनी पत्नी से जमकर विवाद हुआ था रविवार के दिन सुबह श्रवण की लाश घर के आंगन में पेड़ से बंधी थी जो स्पस्ट गवाही दे रही थी कि युवक की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के प्रयास के चलते हत्यारो ने लाश को पेड़ से बांध दिया है यह बात पूरे गांव मे जंगल की आग की तरह फैल गयी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी मृतक श्रवण की पत्नी के मुताबिक पति से विवाद के बाद उसके मायके वाले आये थे और वह अपनी बकरियो को लेकर मायके धाता चली गयी थी और उसका पति भी पीछे से ससुराल पहुँचा और बकरियो को लेकर रविवार की सुबह धाता ससुराल से जुबरा गांव लौट आया था पत्नी का कहना है कि गांव आ कर उसने जलेबी भी खरीद कर घर ले कर आया है और उसके बाद उसने आत्महत्या कर लिया है मायके जाने की बात कहने वाली मृतक की पत्नी की चश्मदीद जैसी उसकी बयानबाजी उसे कटघरे में खड़ा कर रही है पत्नी का कहना है कि आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद वह वापस जुबरा गांव आई है

जबकि ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार को पत्नी से विवाद होने के बाद उसके मायके के कई लोग जुबरा गांव आए थे और रात भर घर मे टिके रहे श्रवण कुमार सोनकर की मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिसिया जांच के बाद ही स्पस्ट होगा मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

इसके पहले भी कई लोगो की हत्या कर टांगी जा चुकी है लाश

नारा कौशाम्बी जिले के अपराधियों द्वारा हत्या कर लाश को टांग देने की यह पहली घटना नही है इसके पूर्व कोखराज सैनी सराय अकिल पुरामुफ्ती कौशाम्बी सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या करने के बाद लाश टांग दी जा चुकी है जिन्हें आत्महत्या साबित करने का प्रयास किया गया है इस तरह की तमाम हत्याओ का खुलासा लम्बे अंतराल के बाद भी नही हो सका है

हत्याओ के मामले में विवेचक पर निर्भर है आलाधिकारी

नारा कौशाम्बी हत्याओ के मामलों में मॉनिटरिंग और जांच की कमान अपने हाथों में लेने के बजाए पुलिस आलाधिकारियों का रवैया यह है कि वह विवेचक और थानेदारो पर पूरी तरह से निर्भर हो चुके है और इसी बात का फायदा विवेचक और थानेदार उठा कर हत्यारो को लाभ पहुँचाते है जो एक गम्भीर बिंदु है संदिग्ध मौत के मामले में आलाधिकारियों को पल पल पर जांच की जानकारी लेनी होगी तभी संदिग्ध मौत से सच्चाई का पर्दा उठ सकेगा

शशि भूषण सिंह उर्फ बबलू पटेल

Next Story