उत्तर प्रदेश

यूपी में महिला बैंक मैनेजर पर हुआ एसिड अटैक

Shiv Kumar Mishra
8 Aug 2022 7:45 PM IST
यूपी में महिला बैंक मैनेजर पर हुआ एसिड अटैक
x
एसिड अटैक की जानकारी मिलते ही एसपी एएसपी सीओ सहित घटनास्थल पर पहुंची भारी फोर्स

कौशांबी चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक पर सोमवार की सुबह एसिड अटैक हुआ है एसिड अटैक से महिला शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से झुलस गई हैं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थानेदार सहित भारी फोर्स घटनास्थल पर पहुंची है और लोगों से पूछताछ कर रही है एसिड अटैक में झुलसी महिला शाखा प्रबंधक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है खबर लिखे जाने तक एसिड अटैक करने वाले बाइक सवार को पुलिस नहीं तलाश सकी है।

जानकारी के मुताबिक दीक्षा सोनकर बैंक ऑफ बड़ौदा सैयद सरावा की शाखा में शाखा प्रबंधक है प्रतिदिन की तरह वह स्कूटी से बैंक ड्यूटी पर जा रही थी जैसे ही दीक्षा सोनकर चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शाहबाजी के पास पहुंची बाइक सवार दो युवकों ने उनके स्कूटी को रोक कर उनके ऊपर एसिड फेंक दिया है महिला बैंक मैनेजर सड़क पर गिर कर तड़पने लगी हैं और दोनों युवक मौके से फरार हो गए हैं।

एसिड अटैक की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह उप जिलाधिकारी चायल मनीष यादव क्षेत्राधिकारी चायल श्याम कांत सिंह थानाध्यक्ष चरवा संतोष सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी कर रहे हैं खबर लिखे जाने तक एसिड अटैक करने वाले आरोपी युवकों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है महिला शाखा प्रबंधक पर एसिड अटैक करने वाले कौन है इस बारे में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।

Next Story