कौशाम्बी

फर्जी डिग्री पर शिक्षक बने जालसाज के खिलाफ कार्रवाई शुरू, जालसाज शिक्षकों से वसूला जाएगा ढाई करोड़ रूपये

Shiv Kumar Mishra
26 Nov 2020 7:09 PM IST
फर्जी डिग्री पर शिक्षक बने जालसाज के खिलाफ कार्रवाई शुरू, जालसाज शिक्षकों से वसूला जाएगा ढाई करोड़ रूपये
x
जालसाज शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा करीब दो करोड़ 55 लाख 77 हजार नौ सौ रुपए विभाग से वेतन दिया गया है

कौशाम्बी फर्जी डिग्री के सहारे शिक्षक बने जालसाज शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है 2 दिन में बीएसए ने 18 शिक्षकों के खिलाफ भू राजस्व की भांति वसूली के लिए नोटिस जारी किए हैं

फर्जी तरीके से फर्जी अभिलेखों के सहारे सरकारी नौकरी हथियाने वाले इन जालसाज शिक्षकों ने जब से नौकरी शुरू की और निलंबन के आदेश पर इनसे संपूर्ण वेतन की वसूली विभाग द्वारा कराई जाएगी विभागीय सूत्रों की माने तो इन जालसाज शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा करीब दो करोड़ 55 लाख 77 हजार नौ सौ रुपए विभाग से वेतन दिया गया है

इस भारी भरकम रकम की रिकवरी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बीएसए सख्त हो गए है सोमवार को 13 शिक्षकों को और मंगलवार को 5 शिक्षकों को नोटिस जारी की गई इन सभी शिक्षकों की वेतन वापसी के लिए डीएम द्वारा कार्रवाई की जाएगी

अनुराग द्विवेदी

Next Story