- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- खतना करने के बाद सेहरा...
खतना करने के बाद सेहरा को तालाब में डालते समय बालक व अधेड़ महिला का फिसला पैर, डूबने से दोनों की हुई मौत
कौशाम्बी थाना कोखराज अंतर्गत भरवारी पुलिस चौकी क्षेत्र के पुरानी बाजार में एक मुस्लिम परिवार में खतना का कार्यक्रम था जिसके बाद परिवार के लोग तालाब में सेहरा फूल डालने गये थे जहाँ पर बालक और महिला सहित दो लोगो का पैर फिसलने से दोनों की पानी मे डूब कर मौत हो गई।
बता दे कस्बा भरवारी पुरानी बाजार निवासी शहबाज उम्र 13 वर्ष पुत्र लाला एवम पड़ोसी महिला साहिम पत्नी स्व शेरअली उम्र 55 वर्ष अपने मोहल्ले वालों के साथ खतना करने के बाद सेहरा फूल डालने बस्ती के ही तालाब में डालने गयी थी। जहाँ पर लोगो की ज्यादा भीड़ हो गयी।
जिसके चलते पड़ोस की महिला सहिम पत्नी शेर अली व शहबाज पुत्र लाला की तालाब में गिरने से मौत हो गयीl
घटना की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज अविनाश तिवारी मय दलबल के मौके पर पहुच शव को निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस बीच खुशी की जगह समूचा मोहल्ला गम में बदल गया घर परिवार में खुशी की जगह मातम छा गया l