उत्तर प्रदेश

विवाहिता की हत्या कर नदी में फेंक दी लाश, 6 दिन बाद ससुर खदेरी नदी में मिली पत्थर से बंधी विवाहिता की नग्न लाश

Shiv Kumar Mishra
8 Oct 2022 5:40 PM IST
विवाहिता की हत्या कर नदी में फेंक दी लाश, 6 दिन बाद ससुर खदेरी नदी में मिली पत्थर से बंधी विवाहिता की नग्न लाश
x
सूचना देने के बाद हाथ मलती रह गई पुलिस हत्यारो ने कर दी विवाहिता की हत्या

कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के धनपरा गांव के ससुर खदेरी नदी में पत्थर से बंधी हुई एक विवाहिता की नग्न लाश मिली है विवाहिता की नदी में नग्न लाश की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना करारी पुलिस को दी गई सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ससुर खदेरी नदी से विवाहिता की लाश को बाहर निकालकर पत्थर से लाश को अलग करके लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विवाहिता की शिनाख्त संजू देवी उर्फ सरोज उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी मुकेश कुमार के रूप में हुई है विवाहिता 6 दिन पहले अपने मायके से निकली थी लेकिन वह गायब हो गयी जिसका सुराग नहीं लग सका था शनिवार को तालाब में विवाहिता की नग्न लाश मिली है शरीर मे केवल ब्लाउज मौजूद था विवाहिता के गायब होने की सूचना देने के बाद भी पुलिस हाथ मलती रह गयी और हत्यारों ने विवाहिता की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया इस मामले में एक बार फिर स्थानीय पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है।

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के पवैया गांव निवासी शिव मोहन ने अपनी बेटी संजू देवी उर्फ सरोज की शादी लालता निवासी अराईं के साथ किया था दोनों का दांपत्य जीवन सुख मय चल रहा था आंचल व मनीष काजल 3 बच्चों के जन्म के बाद दांपत्य जीवन में मुकेश कुमार नामक व्यक्ति के आ जाने से दम्पप्ति के जीवन मे खटास आ गया और उसके बाद लालता से विवाहिता का संबंध विच्छेद हो गया विवाहिता ने दूसरे पति के रूप में मुकेश कुमार से शादी कर ली विवाहिता मुकेश के साथ रहने लगी यह बात लालता को खराब लगी और आए दिन दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी।

नवरात्रि के अष्टमी के दिन विवाहिता अपने मायके से कही जाने के लिए निकली थी लेकिन वह वापस मायके नहीं पहुंच सकी और रहस्यमय तरीके से विवाहिता गायब हो गई विवाहिता के गायब होने के बाद मामले की सूचना स्थानीय चौकी पुलिस और थाना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस विवाहिता का सुराग नहीं लगा सकी मायके और ससुराल के लोग भी विवाहिता को खोज रहे थे शनिवार के दिन धनपरा गांव के ससुर खदेरी नदी में एक नग्न लाश दिखाई पड़ी नग्न लाश में पत्थर बंधे थे नदी में नग्न लाश की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ससुर खदेरी नदी से विवाहिता की लाश को बाहर निकाला लाश में बंधे पत्थर को खोल कर पुलिस ने अलग कराया और विवाहिता के शव की शिनाख्त कराई सूचना पाकर घटनास्थल पर विवाहिता के परिजन भी पहुंच गए हैं विवाहिता की शिनाख्त संजू देवी उर्फ सरोज उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है विवाहिता की हत्या कर उसके शव को किसने ठिकाने लगाया है यह पुलिस की जांच का विषय है।

Next Story