- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एक ही परिवार के तीन...
एक ही परिवार के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
कौशांबी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पलरा गांव के एक ही परिवार के तीन युवक शुक्रवार की रात्रि बाइक से चित्रकूट जा रहे थे जैसे ही तीनों युवक राजापुर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित निरंकारी सत्संग आश्रम के पास पहुंचे सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने तीनों बाइक सवारों को कुचल दिया जिससे बाइक सवार तीनो युवक सड़क पर गिर पड़े और देखते-देखते तड़प तड़प कर घटनास्थल पर बाइक सवार तीनो युवको की मौत हो गई हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग पहुंचे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।
पुलिस ने जेब में मिले परिचय पत्र के आधार पर मृतकों के घर सूचना भेजी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी मिलते ही परिवारी जन और ग्रामीण चित्रकूट पहुंच गए तीनों युवक के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को चित्रकूट जनपद में हुआ पोस्टमार्टम हाउस से शव लेने के बाद परिवारी जन वापस अपने गांव पलरा लौटे पहुंचे एक साथ तीन युवकों के शव देखते ही परिवार के साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया शव देखकर परिवारी जन रोते-रोते बेहोश हो गए लोगों ने उन्हें सांत्वना दी हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद पूरा गांव शोक में डूबा है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पलरा गांव निवासी अंकित कुमार त्रिपाठी उम्र 23 वर्ष पुत्र महेंद्र कुमार त्रिपाठी अपने परिवार के विवेक कुमार त्रिपाठी उम्र 20 वर्ष पुत्र राम प्रकाश त्रिपाठी और विनय कुमार त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष पुत्र कल्लू प्रसाद त्रिपाठी के साथ बाइक से शुक्रवार की रात्रि 8:00 बजे चित्रकूट जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार राजापुर थाना क्षेत्र के हाईवे में निरंकारी सत्संग आश्रम के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया था जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई है दुर्घटना के बाद वाहन सवार फरार हो जाने में सफल हो गया है पोस्टमार्टम हाउस से तीनों युवकों के शव जैसे ही गांव पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया शनिवार के दिन पलरा गांव में मातम का माहौल रहा चारों ओर चीख-पुकार मची रही।