उत्तर प्रदेश

डीपीआरओ के निरीक्षण में मिली खामियों के बाद बौखलाए प्रधान के सहयोगी दबंग

Shiv Kumar Mishra
21 May 2023 6:43 PM IST
डीपीआरओ के निरीक्षण में मिली खामियों के बाद बौखलाए प्रधान के सहयोगी दबंग
x
अमृत सरोवर तालाब में बिना लाइट लगाए निकाल लिया गया लाखों की रकम

कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत राला में अपशिष्ट कचरा गड्ढा के निर्माण की जांच करने शुक्रवार को राला गांव पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी को मौके पर तमाम खामियां मिली थी नालिया बज बजा रही थी जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को जमकर फटकार लगाई थी डीपीआरओ की फटकार के बाद ग्राम प्रधान का सहयोगी एक पूर्व जिला बदर अपराधी बदसलूकी पर उतर आया है लोगों से अभद्रता कर यह अपराधी गाली गलौज कर रहा है।

बताया जाता है कि ग्राम पंचायत में खरीदे गए कंप्यूटर को प्रधान का यह सहयोगी जिला बदर अपराधी ने कंप्यूटर व अन्य सामग्री को अपने घर में रख लिया है जिससे योगी सरकार के मंशा के अनुसार ग्रामीणों का सरकारी कार्य नहीं हो रहा है डीपीआरओ के निरीक्षण की खबर चलाए जाने के बाद प्रधान का अपराधिक प्रवित्ति का यह सहयोगी पत्रकार अजीत कुशवाहा से भी फोन पर बदसलूकी की बात कर रहा है सरकारी कंप्यूटर घर उठा ले जाने वाले इस अपराधी पर अभी तक अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराकर कंप्यूटर बरामद कर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल नहीं भिजवाया है।

राला गांव में अमृत सरोवर तालाब के निर्माण में लाखों रुपए की रकम निकाल लिए जाने के बाद विद्युत लाइट नहीं लगाई गई है खड़ंजा नहीं बिछाया गया है पुराने तालाब की रिपेयर कर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के सहयोग से उसके सहयोगी ने लाखों रुपए की रकम लूट लिया है नाली निर्माण भी घटिया क्वालिटी की बनाई गई है सीमेंट बालू का मिश्रण अनुपात भी बेहद खराब है ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद अभी तक ग्राम प्रधान पंचायत सचिव और उसके सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी नहीं कराई गई है।

जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण में ग्राम पंचायत राला में तमाम खामियां मिली थी जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया था लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद ब्यवस्था में सुधार नहीं हो सका है ग्राम प्रधान का यह अपराधिक प्रवृति का सहयोगी जिला पंचायत राज अधिकारी के बारे में भी भद्दे भद्दे कमेंट कर रहा है लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की जांच कराकर पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान पर कार्यवाही करते हुए कंप्यूटर उठा ले जाने पर पूर्व जिला बदर अपराधी पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

Next Story