उत्तर प्रदेश

एनएचआई के मुआवजे में हो रहा बड़ा खेल, लेखपाल दलाल और एक कर्मचारी की साठगांठ से सरकार को लगाया जा रहा बड़ा चूना

Shiv Kumar Mishra
22 Feb 2023 4:52 PM IST
एनएचआई के मुआवजे में हो रहा बड़ा खेल, लेखपाल दलाल और एक कर्मचारी की साठगांठ से सरकार को लगाया जा रहा बड़ा चूना
x

कौशांबी राष्ट्रीय राजमार्ग के सिक्स लेन चौड़ीकरण में किसानों को मुआवजा देने में बड़ा खेल शुरू हो गया है कुछ रुपयों के लालच में सरकारी नुमाइंदे ही सरकार को चूना लगाने में लगे हैं बताया जाता है कि राजू नाम के एक कर्मचारी दलाल और लेखपाल की सांठगांठ से तमाम लोगों के खतौनी में नलकूप आदि फर्जी दर्ज करके उन्हें मुआवजा देने के प्रयास शुरू हो गए हैं

ग्रामीणों ने बताया कि सिराथू तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे मलाक भायल ककोड़ा सहित कई गांव में दलालों के साथ मिलीभगत करके एनएचआई का राजू नाम का एक कर्मचारी सेटिंग करने में लगा है जिन किसानों के नलकूप की बोरिंग नहीं है उनके खेतों में भी फर्जी तरीके से नलकूप की बोरिंग दिखाकर बोरिंग का मुआवजा दिया जा रहा है एक किसान दो भाई हैं उनका एक भूमि में आधा का हिस्सा बटवारा है नलकूप नहीं लगा है लेकिन उसके बाद भी उनके मुआवजे में नलकूप का मुआवजा दिए जाने की रिपोर्ट दे दी गई है

राष्ट्रीय राजमार्ग के मुआवजे में तमाम सरकारी संपत्तियों पर गलत लोगों का कब्जा दिखाते हुए गलत लोगों के नाम लेखपाल की सांठगांठ से फर्जी तरीके से दर्ज कर उन्हें मुआवजा दिलाने की भी तैयारी उक्त कर्मचारी के माध्यम से शुरु हो गई है राष्ट्रीय राजमार्ग के मुआवजे में हेराफेरी के प्रकरण की जिलाधिकारी ने जांच कराई तो राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी दलाल और लेखपाल के कारनामे उजागर होना तय है

Next Story