- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- ट्रैक्टर की टक्कर से...
कौशाम्बी कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के गडरिया पुर के पास ढाल पर ट्रैक्टर की टक्कर लग जाने से बाइक सवार घायल हो गए है मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया घायलों की हालत गंभीर होने पर जहां से उन्हें जिला अस्पताल के रेफर किया गया
जानकारी के अनुसार सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन गांव निवासी वहीद अहमद उम्र लगभग 50 पुत्र राशिद अहमद वा खिताब उल्लाह उम्र लगभग 28 पुत्र नसीम अहमद बाइक से रिश्तेदारी गए थे वापस आते समय कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के गडरिया पुर के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति लहूलुहान होकर के सड़क पर गिर गए मौके पर पहुंचे लोगों और राहगीरों ने एंबुलेंस को बुलाकर सड़क हादसे में दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल इस्माइल में भर्ती कराया हादसे में घायल दोनों लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंच गई और जानकारी मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।