उत्तर प्रदेश

ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक युवक की मौत

Shiv Kumar Mishra
26 May 2021 6:27 PM IST
ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक युवक की मौत
x
चरवा थाना के सिरियावां गांव के पास मंगलवार की रात कोई घटना में दूसरा युवक गंभीर घायल

कौशांबी चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावां गांव के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गए हैं इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि बाइक में मौजूद दूसरा युवक ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे में घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां हालत गंभीर होने पर घायल को रेफर कर दिया गया है.

घटनाक्रम के अनुसार चायल तहसील के पतेरिया मजरा आइमापुर गांव निवासी रामसुमेर कोरी का 20 वर्षीय बेटा प्रदीप कुमार मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल पर अपने ममेरे भाई ईश्वरदास निवासी आलमचंद्र बजहां को लेकर इलाके के ही बरगदी गांव में एक रिश्तेदार के घर दावत में शामिल होने के लिए गया था। मोटर साइकिल प्रदीप कुमार चला रहा था। समय करीब दस बजे रात जैसे ही बाइक सवार चरवा थाना के सिरियावां कला गांव के पास पहुँचे तभी किसी वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से बाइक सवार भीड़ गए.

हादसे में प्रदीप कुमार (20) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी पीछे बैठा ईश्वरदास गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जानकारी होने पर रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुच गए है हादसे में घायल ईश्वरदास की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने उसे रेफर कर दिया है परिजनों ने प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में घायल को भर्ती कराया है

Next Story