कौशाम्बी

भाजपा नेता की गाड़ी ने मारी टक्कर महिला सहित तीन लहूलुहान,उपचार के दौरान महिला की मौत

Shiv Kumar Mishra
1 Feb 2024 7:52 PM IST
भाजपा नेता की गाड़ी ने मारी टक्कर महिला सहित तीन लहूलुहान,उपचार के दौरान महिला की मौत
x
BJP leader's car hits three, including woman, bleeding, woman dies during treatment

कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के खोचकी मई गांव के पास बाइक सवार को भाजपा नेता की लग्जरी गाड़ी ने टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर घायल हो गए हैं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है हादसे में एक महिला की हालत गंभीर थी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के काक्षी पट्टी की रहने वाले राजरानी उम्र 55 वर्ष पत्नी स्वर्गीय छेदीलाल अपने बेटे मनीष कुमार व मनमोहन के साथ कौशांबी जनपद से वापस अपने गांव बाइक से जा रही थी जैसे ही बाइक सवार खोचकी मई मंदिर के पास पहुंचे भाजपा नेता की तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दिया है जिससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गए हैं हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है।

बताया जाता है कि हादसे में घायल महिला की हालत गंभीर होने पर पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां महिला की मौत हो गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है जानकारी मिलते ही महिला के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं बताया जाता है कि भाजपा नेता की गाड़ी से बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं वह गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग में रहने वाले भाजपा के एक चर्चित नेता की है।

Next Story