- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- भाजपा नेता की गाड़ी ने...
भाजपा नेता की गाड़ी ने मारी टक्कर महिला सहित तीन लहूलुहान,उपचार के दौरान महिला की मौत
कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के खोचकी मई गांव के पास बाइक सवार को भाजपा नेता की लग्जरी गाड़ी ने टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर घायल हो गए हैं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है हादसे में एक महिला की हालत गंभीर थी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के काक्षी पट्टी की रहने वाले राजरानी उम्र 55 वर्ष पत्नी स्वर्गीय छेदीलाल अपने बेटे मनीष कुमार व मनमोहन के साथ कौशांबी जनपद से वापस अपने गांव बाइक से जा रही थी जैसे ही बाइक सवार खोचकी मई मंदिर के पास पहुंचे भाजपा नेता की तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दिया है जिससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गए हैं हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है।
बताया जाता है कि हादसे में घायल महिला की हालत गंभीर होने पर पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां महिला की मौत हो गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है जानकारी मिलते ही महिला के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं बताया जाता है कि भाजपा नेता की गाड़ी से बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं वह गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग में रहने वाले भाजपा के एक चर्चित नेता की है।