कौशाम्बी

बुजुर्ग दम्पति को बेवकूफ बनाकर शातिर पैर तोड़िया लेकर फरार,हाथ मलता रह गया बुजुर्ग दम्पति

Shiv Kumar Mishra
19 March 2023 10:46 PM IST
बुजुर्ग दम्पति को बेवकूफ बनाकर शातिर पैर तोड़िया लेकर फरार,हाथ मलता रह गया बुजुर्ग दम्पति
x

कौशाम्बी सरकार और पुलिस प्रशासन सोसल मीडिया, पेपर आदि प्लेटफार्म पर अजनबियों से मतलब न रखने की बराबर अपील करती रहती है तमाम कैम्प और आयोजन भी किये जाते हैं, लोग जागरूक भी हो रहे हैं किंतु मौजूदा समय भी ग्रामीणांचल के लोग ठगों और शातिरों के चंगुल में फंस ही जाते हैं ।

आज रविवार सुबह बुजुर्ग दम्पति सुंदर धोबी पुत्र स्व कंधई निवासी मनका पुर कुम्हियांवा पत्नी कलुटिया के साथ धुमाई गांव सभा मे आयोजित पुजारी की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे बुजुर्ग सुंदर के अनुसार अझुवा चौराहा में बस से उतरते ही साइकिल सवार एक शातिर बुजुर्ग से राम राम करते मेल बढ़ाने लगा सीधे साधे बुजुर्गों को अपने विश्वास में लेकर धुमाई गांव छोड़ने को कहने लगा बुजुर्ग दम्पति उसके झांसे में आ गए शायरी माता तिराहे के पास पहुंचने पर शातिर बुजुर्ग सुंदर को बाजार से सामान खरीदने को कह साथ मे ले गया।

महिला को सड़क किनारे एक चबूतरे में बैठा दिया बुजुर्ग सुंदर को बाजार की एक बंद दुकान के सामने बिठाकर दुकान खुलवाने के बहाने बुजुर्ग महिला कलुटिया के पास पहुंचा और बोला दादा ने चैन पट्टी मंगाई है दे दो समान खरीद कर धुमाई चलें बुजुर्ग महिला ने चैन पट्टी उतार कर दे दी जब शातिर बड़ी देर तक बुजुर्ग बाबा के पास नही पहुंचा तो बाबा अपनी पत्नी कलुटिया के पास पहुंचा।

बुजुर्ग महिला ने पूंछा कौन समान खरीदे हो जो पैर की चैन पट्टी मंगवाए थे तो बुजुर्ग ने कहा उसके साथ धोखा हो गया घबराकर उस शातिर को ढूंढने लगा लेकिन शातिर तो फरार हो गया था बेचारे बुजुर्ग मुहल्ले वालों से ढूंढने की मदद मांगने लगे कुछ लोग ढूंढने का प्रयास भी किया किंतु शातिर तो गायब हो चुका था बुजुर्ग दम्पति शातिर को बददुआ देते धीरे धीरे पैदल धुमाई मार्ग की ओर बढ़ गए।

Next Story