उत्तर प्रदेश

पैर छू कर उड़ा दिये दस हज़ार रुपये इस बूढी माँ के, रूपये ने देख जार जार रोने लगी

Shiv Kumar Mishra
26 Aug 2021 5:58 PM IST
पैर छू कर उड़ा दिये दस हज़ार रुपये इस बूढी माँ के, रूपये ने देख जार जार रोने लगी
x
स्टेट बैंक से निकालकर ले जा रही थी अपने घर

रास्ते मे एक युवक हेलमेट लगा बाइक से आया और उक्त महिला का पैर छूकर उसके पास से दस हज़ार ले उड. यह लूट की घटना बाजार में लगा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

भरवारी कौशाम्बी थाना कोखराज अंतर्गत नया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक भरवारी का है l उक्त महिला किशुन पति पति बुलाकी निवासी सिरियावा की है जो अपने बच्चो की फीस जमा करने के लिए भरवारी स्टेट बैंक आयी वहा से उसने दस हज़ार रुपये निकालकर घर के लिए चली, तभी वह चमत्कार मार्किट वाली गली में पहुची ही थी कि पीछे से हेलमेट पहने बाइक सवार उक्त बुजुर्ग महिला के पास आया और उक्त महिला के पैर छूकर बोलै अम्मा इस रुपये वाले बैग को मेरे बैग में रख दो मैं तुम्हारा रिस्तेदार हु तुम्हे घर तक छोड़ देता हूं l

उक्त बुजुर्ग महिला ने कहा मैं तुम्हे पहचानती नही हु तभी उक्त जालसाज व्यक्ति ने कहा मैं तुम्हें बताता हूं उसने अपनी दस हज़ार से भरी पोटली उसके बैग में रख दिया बैग रखते ही वह युवक बाइक लेकर भाग निकला घटना की जानकारी होते ही ड्यूटी पर तैनात सिपाही व चौकी इंचार्ज तत्काल मौके पर पहुचे तब तक जालसाज अपने

मंसूबे पर कामयाब होते ही भागने में सफल हुआ उधर दुकानों में लगा सी सी कैमरे में कैद हुए फुटेज को आधार मानकर पुलिस तलास करने में जुट गये उधर बुजुर्ग महिला को चौकी इंचार्ज पुलिस चौकी ले गये जहा पर उक्त महिला को ढांढस बढ़ाते हुए महिला को चाय पानी पिलाया और उसको भरोषा दिलाया जी जल्द ही तुम्हारा रिस्तेदार बनकर ठगी करने वाले को ग्रिफ्तार किया जायेगा इस बीच बुजुर्ग महिला का रो रोकर बुरा हाल था l

Next Story