उत्तर प्रदेश

सड़क हादसे में सिपाही घायल चायल सीएचसी में भर्ती

Shiv Kumar Mishra
23 Oct 2022 4:30 PM IST
सड़क हादसे में सिपाही घायल चायल सीएचसी में भर्ती
x

कौशाम्बी पिपरी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के समीप बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक सिपाही घायल हो गया है स्थानीय लोगों ने घायल सिपाही को मौके से उठा कर चायल सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी में कांस्टेबल के पद पर तैनात राम कुमार गुप्ता सिपाही किसी काम से पिपरी थाने गए थे पिपरी थाने से वह बाइक से वापस पुलिस चौकी लौट रहे थे जैसे ही सिपाही मुरादपुर गांव के पास पहुंचे की विपरीत दिशा में आ रहे बाइक सवार से कांस्टेबल की बाइक में टक्कर हो गयी।

टक्कर लगते ही सिपाही सड़क पर गिरकर घायल हो गए हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए स्थानीय लोगों ने सिपाही को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी भी फोर्स के साथ घायल सिपाही का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे है।

Next Story