कौशाम्बी

जिले में बड़े पैमाने पर बदले गए चौकी इंचार्ज और उपनिरीक्षक, 24 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Shiv Kumar Mishra
7 Aug 2020 10:38 AM IST
जिले में बड़े पैमाने पर बदले गए चौकी इंचार्ज और उपनिरीक्षक, 24 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
x

कौशांबी जिले में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने में पुलिस अधीक्षक ने फेरबदल किए हैं मंझनपुर कोतवाली में तैनात रहे उपनिरीक्षक सिद्धार्थ सिंह को इसी थाना की नारा चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है और मंझनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक इंद्र कांत यादव को मंझनपुर थाना क्षेत्र के ही टेवा चौकी का प्रभारी बनाया गया है आशीष कुमार यादव को चौकी प्रभारी चायल से चौकी प्रभारी सिंधिया का दायित्व दिया गया है तो हेमंत कुमार मिश्रा को एसएसआई थाना सैनी से हटाकर चौकी प्रभारी सिराथू तैनात कर दिया गया है

इसी तरह उप निरीक्षक अनिल कुमार को पुलिस लाइन से अलीपुर जीता चौकी का इंचार्ज बनाया गया है पुलिस लाइन में उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को कड़ा धाम की चौकी घोसियाना का दायित्व दिया गया है आशुतोष द्विवेदी को सैनी कोतवाली की सिराथू चौकी से हटाते हुए कनैली चौकी प्रभारी बनाया गया है रश्मि अग्निहोत्री को पुलिस लाइन से चायल पुलिस चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है

विनोद कुमार मौर्या को नारा चौकी से हटाकर कोखराज थाने में उप निरीक्षक बनाया है नित्यानंद सिंह को पुलिस लाइन से थाना कोखराज भेजा गया है पुलिस लाइन में रहे अभिलाष तिवारी को मोहब्बत पुर पइंसा भेजा गया है और महंत राज यादव को थाना सराय अकिल से हटाकर थाना कड़ा धाम भेजने का निर्देश दिया गया है

रावेन्द्र पांडे उपनिरीक्षक को पुलिस लाइन से थाना कड़ा धाम और ओम नारायण गौतम उपनिरीक्षक को चौकी प्रभारी अलीपुर जीता से हटाते हुए मंझनपुर थाने में उपनिरीक्षक का दायित्व दिया गया है

कमला सिंह यादव को पुलिस लाइन से थाना मंझनपुर भेजने का निर्देश पुलिस कप्तान ने दिया है इसी तरह पुलिस लाइन में पड़े उप निरीक्षक मनोज कुमार राय को थाना मंझनपुर मैं तैनाती दी गई है जमालुद्दीन को पुलिस लाइन से पूरामुफ्ती थाना और मनोज कुमार उपाध्याय को टेवा चौकी प्रभारी से हटाते हुए इन्हें वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना पिपरी में तैनाती दी गई है रजनीकांत उपनिरीक्षक को चौकी प्रभारी घोसियाना से हटाकर सराय अकिल थाना भेज दिया गया है

सत्यराम सिंह यादव को पुलिस लाइन से थाना सराय अकिल बाबा राम गुप्ता को भी पुलिस लाइन से थाना सराय अकिल विनोद कुमार को पुलिस लाइन से सराय अकिल दिलीप कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से चरवा थाने भेजा गया है वहीं उपनिरीक्षक आदित्य कुमार को पुलिस लाइन से थाना महेवा घाट भेजने का निर्देश पुलिस कप्तान ने दिया है जिले में एक साथ बड़े पैमाने पर उप निरीक्षक और चौकी इंचार्ज का तबादला पुलिस कप्तान ने किया है।

सन्तलाल मौर्य

Next Story