उत्तर प्रदेश

ओवर टेक के चक्कर मे गयी कंडक्टर की जान

Shiv Kumar Mishra
20 Sept 2020 1:26 PM IST
ओवर टेक के चक्कर मे गयी कंडक्टर की जान
x

कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्राला की टक्कर से पिकप वाहन के कंडक्टर की मृत्यु हो गयी ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजीत पुत्र रामेश्वर निवासी कानपुर देहात कंडक्टर हिमांशु उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी छिबरामऊ कन्नौज के साथ कानपुर से ब्रेड वाहन up 77 A N 1050 से ब्रेड लादकर प्रयागराज जा रहा था. भोर तकरीबन 3 बजे अझुवा पेट्रोल पंप के पास वाहन पास करने के चक्कर मे ट्राला की जबरजस्त टक्कर लग गयी.

खलासी साइड वाला हिस्सा पिचक गया. जिससे मौके पर ही हिमांशु की मौत हो गयी. सूचना पर चौकी प्रभारी अझुवा विजय कुमार कुशवाहा ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा पिकप वाहन को जेसीबी बुलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग से बाहर करवाकर आवागमन को प्रशस्त करवाया.

Next Story