उत्तर प्रदेश

टक्कर से कंटेनर ड्राइवर हुआ जख्मी, केबिन में फंसा चिल्ला रहा था मुझे बचा लो और फिर ..

Shiv Kumar Mishra
14 Jan 2021 1:15 PM IST
टक्कर से कंटेनर ड्राइवर हुआ जख्मी, केबिन में फंसा चिल्ला रहा था मुझे बचा लो और फिर ..
x

.कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार बॉर्डर पर खाली कंटेनर सुबह जबरदस्त कोहरा के कारण दूसरे कंटेनर से भिड़ गया जिससे ड्राइवर को गंभीर चोट आई है घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना पाकर घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस ने किया है.

जानकारी के अनुसार कनवार बॉर्डर पर खाली कंटेनर लेकर कानपुर की तरफ जा रहे अंकित कुमार चालक थाना बार जिला ललित पुर कंडेक्टर मनीष थाना डीह जिला रायबरेली जा रहे थे घना कोहरा के कारण आगे जा रहे कंटेनर से वह भिड़ गए.

आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों दुकानदारों विमलेश चौधरी ने देखा तो ड्राइवर केबिन में फंसा चिल्ला रहा था कमर से नीचे का उसका हिस्सा छतिग्रस्त हो गया था। सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस पहुंची घायल ड्राइवर को पीएनसी के हाइड्रा से बाहर निकलवा कर इलाज के लिए उसे एम्बलेन्स से सदर अस्पताल फतेहपुर भेज दिया है.

Next Story