- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गिरधरपुर गढ़ी गौशाला...
गिरधरपुर गढ़ी गौशाला में आए दिन हो रही गाय की मौत
कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी गांव में बने गौशाला में आए दिन गोवंश की मौत हो रही है गिरधरपुर गढ़ी गौशाला में 3 माह पहले 300 गाय थी लेकिन अचानक गौशाला में कोई खतरनाक बीमारी आ गई इस बीमारी से शुरुआती दौर में शरीर पर गाय के कई जगह बीमारी के लक्षण हो जाना किसी तरह का इलाज ना होने से तड़प तड़प कर गाय दम तोड़ देती हैं प्रतिदिन कई गाय की मौत हो रही है अगर यही हाल रहा तो गौशाला में गाय की संख्या शून्य हो जाएगी.
ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला की अव्यवस्था पर सरकार जांच क्यों नहीं कर रही है गौशाला की देखरेख के लिए मिलने वाले करोड़ों रुपए की रकम कहां गायब हो रही है कौन इसका जिम्मेदार है बेवजह गाय की मौत को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गिरधरपुर गढ़ी गांव के गौशाला में व्याप्त अव्यवस्था भ्रष्टाचार की चौपट व्यवस्था की उच्चस्तरीय जांच की जाए जिसमें गाय की जान बचाई जाए ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने इतना बजट गौशाला के लिए दिया फिर भी गोवंश की देखरेख की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण आए दिन गायों की मौत हो रही है जो गंभीर चिंतन का विषय है.