- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- भरभरा कर गिरा दलित...
भरभरा कर गिरा दलित परिवार का कच्चा मकान बाल बाल बचा परिवार हजारों का नुकसान
कौशांबी मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशांबी ब्लाक के अंतर्गत मालीपुर उर्फ महाराजगंज में गरीब परिवार का मकान भरभरा कर गिर गया है जिससे गरीब की पूरी गृहस्थी मकान के मलबे में दब गई है गरीब के मकान गिर जाने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की धांधली की हकीकत एक बार खुलकर फिर सामने आ गई है यदि प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुआ होता तो गरीब के पास पक्का आवास होता और आज यह दुर्दिन के दिन उसे ना देखने पड़ते लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी गरीब को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका जिससे मजबूर होकर वह झोपड़ी नुमा आवास में जीवन गुजार रहा था
जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालीपुर उर्फ महाराजगंज का गरीब बोधे गौतम मजदूरी कर कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है बोधे गौतम कई सालों से अपने यही कच्चा मकान में अपने परिवार के साथ रहता था शुक्रवार की सुबह करीब 6:00 बजे अचानक गरीब का आशियाना ढह गया पीड़ित परिवार का कहना है की कई सालो से अधिकारियों का दरवाजा खटखटाते है आज तक पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर सीडीओ इसकी निष्पक्ष जांच कराते हैं तो पीड़ित परिवार को जरूर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकेगा