कौशाम्बी

12 दिन से गायब व्यक्ति की रोड किनारे तालाब में मिला शव, सूचना देने के बाद यदि चेत जाती पुलिस तो रोकी जा सकती थी बड़ी वारदात

Shiv Kumar Mishra
7 Dec 2022 5:58 PM IST
12 दिन से गायब व्यक्ति की रोड किनारे तालाब में मिला शव, सूचना देने के बाद यदि चेत जाती पुलिस तो रोकी जा सकती थी बड़ी वारदात
x
मुखबिर तंत्र के सहारे गांजा तमंचा शराब पकड़ने वाली पुलिस को 12 दिन तक नहीं लगी शव पड़े होने की भनक

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के चांदीपुर परसरा गांव का एक युवक 26 नवंबर को घर से निकलने के बाद गायब हो गया था मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस मामले में गंभीर नहीं हो सकी घटना के 15 दिन बाद युवक का शव परसरा गांव के पास सड़क किनारे तालाब में मिला है। युवक के शव से दुर्गन्ध उठ रही थी। जिससे प्रतीत होता है कि कई दिन पूर्व युवक की हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया है तालाब के पास शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या था मामला

घटनाक्रम के मुताबिक कबाड़ी का काम करने वाले रंगबाज उम्र 30 वर्ष पुत्र बदलू पासी निवासी चांदीपुर परसरा कबाड़ी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था 26 नवम्बर को घर से निकलने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने किसी अनहोनी घटना की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस चौकी भरवारी में रंगबाज़ के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा कर तमाम छानबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था बुधवार की सुबह जब नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा स्थित रोड के किनारे जलकुंभी से भरे तालाब की ओर राहगीर जा रहे थे तो उस ओर से जाने वालों को जब तेज दुर्गन्ध लगी तो लोगों ने देखा तो अचंभित रह गए मौके पर सड़ी गली लाश पड़ी थी।

जानकारी मिली तो रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुँचे

तालाब में लाश की जानकारी मिलते ही जंगल में आग की तरह मामला आसपास फैल गया मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो रोते बिलखते उसके परिवार के लोग मौके पर पहुँचे और रंगबाज पुत्र बदलू के रूप में लाश की शिनाख्त किया लाश देखते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी भरवारी को सूचना दी चौकी इंचार्ज भरवारी फोर्स के मौके पर पहुंचे और जलकुंभी भरे तालाब में उतरा रहे शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सवाल उठता है कि सूचना देने के बाद यदि पुलिस सक्रिय हो जाती तो शायद कबाड़ी के साथ इतनी बड़ी वारदात ना होती कई दिनों तक नगर पालिका क्षेत्र के तालाब में शव पड़ा रहा पुलिस को भनक तक नहीं लगी आखिर पुलिस का मुखबिर तंत्र क्या कर रहा था।

Next Story